अजय देवगन की फिल्म “Bhuj the pride of india” जो की 13 अगस्त 2021 को रिलीज हुई है। यह फिल्म एक सच्चे हीरो squadron leader विजय कार्णिक और उनके योगदान, जो की उन्होंने 1971 के युद्ध में दिया था उस पर आधारित है। इस आर्टिकल मे हम विजय कार्णिक की पूरी कहानी जानेंंगे। ( Biography of vijay karnik in hindi )
Biography of vijay karnik in hindi
नाम | विजय कार्णिक |
पूरा नाम | विजय कुमार कार्णिक |
जन्म दिवस | 6 नवंबर 1939 |
जन्म स्थान | नागपुर, महाराष्ट्र |
Nationality | indian |
Religion | Hindu |
cast | महाराष्ट्रीयन चंद्रसेनिया कायस्थ प्रभु community |
प्रफेशन | रिटायर्ड भारतीय वायुसेना |
famous for | 1971 मे इंडो-पाक युद्ध में योगदान के लिए |
यूनिवर्सिटी/कॉलेज | नागपुर यूनिवर्सिटी, वर्धा |
educayional Qualification | Bachelor in Science |
zodiac sign | scorpio |
Hobbies( शौक) | Golf खेलना , घूमना |
Table of Contents
विजय कार्णिक की शुरुआती ज़िन्दगी
विजय कार्णिक का पूरा नाम vijay कुमार कार्णिक है। इनका जन्म 6 नवंबर 1939 मे महाराष्ट्र के नागपुर मे हुआ था। । vijay karnik एक हिन्दू हैं वह एक महाराष्ट्रीयन चंद्रसेनिया कायस्थ प्रभु community से ताल्लुक़ रखते हैं।
विजय कार्णिक की education (शिक्षा)
विजय की शुरुआती पढ़ाई नागपुर से हुई। जिसके बाद उन्होंने अपनी Bachelor degree पूरी करने के लिए नागपुर यूनिवर्सिटी, वर्धा में दाखिला लिया और वहाँ से Bachelor in Science की डिग्री हासिल की।
विजय कार्णिक की Height, रंग और अन्य जरूरी बातें
Height | 5 feet 8 इंच |
आंखों का रंग | काला |
बालों का रंग | सफेद |
विजय कार्णिक के परिवार में कौन कौन है
माता-पिता (Parents )
विजय के पिता का नाम श्रीनिवास कार्णिक था जो की एक सीनियर सरकारी अधिकारी थे। विजय की माता का नाम ताराबाई कार्णिक था, जो की एक गृहणी थी।
भाई-बहन (Siblings )
Vijay के तीन भाई और एक बहन हैं जिनके नाम हैं विनोद कार्णिक हैं जो की मेजर जनरल है , लक्ष्मण कार्णिक एक विंग कमांडर है, अजय कार्णिक air मार्शल हैं और उनकी बहन का नाम वसंती है।
Related : इन्हें भी पढ़े
अभी Click करे और देखे, एसा Reusable Notebook जिसको आप 1000 साल तक Use कर सकते है (Scan करने पर आपका Text Google drive और DropBox पर भी चला जाएगा)
Wife and Children
20 फरवरी 1965 मे Vijay की शादी उषा कार्णिक से हुई। उनके दो बच्चे हैं एक बेटा और एक बेटी, बेटे का नाम पारिख कार्णिक है जो कि times group मे काम करते है। उनकी बेटी का नाम शालाका कार्णिक है जो कि एक थिएटर ग्रुप की डायरेक्टर है उनके थिएटर का नाम है “we can do it”
Related : इन्हे भी पढ़े
Career
1971 मे इंडो-पाक युद्ध में भी विजय ने अपना पूरा योगदान दिया । 1971 मे हुए युद्ध में विजय ने वो योगदान दिया था जिसे पूरा भारत कभी नहीं भूल पायेगा।
उनकी इसी बहादुरी और जज्बे को पूरा देश सलाम करता है। 1985 मे वह प्रमोट हो कर विंग कमांडर बने और 14 october 1986 मे वह अपनी सर्विस से रिटायर हो गए।
भारतीय वायुसेना मे योगदान
वायुसेना सर्विस | 1962-1986 |
पद (rank) | विंग कमांडर (1985-1986) |
unit | 6 squadron |
wars | Sino-indian war भारत-पाक (1965) भारत-पाक (1971) |
रिटायर्ड | 14 october 1986 |
विजय कार्णिक का भारत-पाक युद्ध में योगदान | Pearl harbor moment of india
1971 मे हो रहे भारत-पाक युद्ध के समय कार्णिक bhuj मे बतौर squadron leader posted थे। उस समय वह भुज एयरपोर्ट के इंचार्ज थे, पूरा एयरपोर्ट उनके under था, war के कारण भुज एयरपोर्ट को active किया गया था। लेकिन 8 दिसम्बर 1971 की रात पाकिस्तान ने भुज airbase पर हमला कर दिया।
पाकिस्तान ने अपने sabre jets के 8 squadron को भेजा और उन्होंने भुज airbase पर लगातार 14 से अधिक नेपलम बम गिराए । उनका मकसद था भुज airbase को तबाह करना ताकि भारतीय वायुसेना उस airbase को युद्ध के दौरान इस्तेमाल नहीं कर पाए।
जिसमें वह एक हद तक कामयाब भी हो गए थे। बम की वजह से भुज airbase की सारी हवाई पट्टियां (Airstrips) पूरी तरह से तबाह हो गया था। war मे यह airbase की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण थी, क्यूंकि यही से भारतीय वायुसेना की फाइटर प्लेन उड़ान भरने वाली थी। लेकिन अटैक के बाद इतना समय नहीं था कि उसे तुरंत ठीक कर दिया जाये और ना ही उतना मैनपावर था।
उस समय विजय कार्णिक जो की इंचार्ज थे उन्होंने तय किया कि वह भुज airbase की हवाई पट्टियां को ठीक करेंगे और ऑपरेशन के लिए तैयार करेंगे। इसके लिए उन्होंने गांव के लोगों की मदद लेने का निश्चय किया। कार्णिक अपने 2 सीनियर ऑफिसर के साथ भुज के माधापर गांव मे गए और वहाँ से उन्होंने 300 महिलाओं को भारतीय सेना की मदद करने की गुजारिश की।
जिसके बाद गांव के लोग भारतीय सेना की मदद के लिए आगे आए और 72 घंटों के भीतर भुज airbase की सारी हवाई पट्टियों को फिर से तैयार कर दिया गया और इसे operational किया गया। जिसके बाद भारतीय वायुसेना के फाइटर प्लेन ने उड़ान भरी और पाकिस्तानियों की चिथड़े उड़ा दिए, और भारत यह युद्ध जीत गया।
युद्ध खत्म होने के बाद , उस समय की मुख्यमंत्री इंदिरा गांधी ने उन 300 महिलाओं को सम्मानित किया और भारतीय वायुसेना की मदद के लिए उन्हें 50,000 रुपये का रिवार्ड दिया। भुज airbase की हवाई पट्टियों का नाम “pearl harbor moment of india” रखा गया।
Bhuj : The Pride of India
Bhuj : The Pride Of India 15 Aug 2021 को रिलीज हो रही हैं। इस फिल्म की भूषण कुमार ने 19 मार्च 2019 मे घोषणा किया था कि वह अजय देवगन के साथ मिलकर एक फिल्म बना रहे हैं, जो की squadron leader vijay karnik के ऊपर आधारित है। कैसे विजय कार्णिक ने 1971 मे इंडो-पाक युद्ध में 300 महिलाओं के साथ मिल कर भुज एयरपोर्ट की पट्टियों को 72 घंटों मे फिर से बनाया था।
Bhuj : The Pride of India यहाँ देखे पूरी Movie
Bhuj full star cast real names
- अजय देवगन फिल्म के मुख्य भूमिका squadron leader विजय कार्णिक के रूप मे है।
- संजय दत्त रणछोड़दास पगी के भूमिका निभा रहे हैं जो की भारतीय सेना के स्काउट थे।
- सैन्य अधिकारि रघुवीर रैना की भूमिका शरद केलकर निभा रहे हैं।
- सोनाक्षी सिन्हा सुंदरबेन जेठा माधपर्य की किरदार निभा रही है। जो की एक social worker हैं जिन्होंने अपने साथ 299 महिलाओं को लेकर भारतीय सेना की मदद के लिए आगे आई थी।
- नोरा फतेही हीना रहमान जो की एक जासूस थी उसकी भूमिका निभा रही है।
- एम्मी विर्क फ्लाइट ऑफिसर बब्बल सिंह गिल के किरदार मे नजर आयेंगे।
- इंदिरा गांधी की भूमिका नवनि परिहार निभा रही हैं।
- संजय कार्णिक के रूप में महेश शेट्टी दिखेंगे।
- प्रणिता सुभाष मीसा उपेदकर की रोल मे नजर आयेंगे।
विजय कार्णिक के बारे में latest news
- स्क्वाड्रन लीडर विजय कर्णिक के सुझाव पर अजय देवगन का किया गया था कास्ट: अभिषेक दुधैया
- अजय देवगन ने इसलिए चुनी Bhuj की कहानी, ‘असली’ विजय कार्णिक ने बताया फिल्म के बारे में जानकर कैसी थी प्रतिक्रिया
- अजय देवगन को देश के लोगों से हुई ये शिकायत, बताया क्यों बनानी पड़ती है देशभक्ति फिल्में
- अजय देवगन स्टारर ‘भुज: प्राइड ऑफ इंडिया’ की अतुल्य देशभक्ति की कहानी मेलोड्रामा के ओवरडोज की हुई शिकार
- Bhuj के असली हीरो Vijay Karnik की कहानी जिनकी वीरता के सामने बम बरसाती पाकिस्तानी वायुसेना भी मांगने लगी थी पानी
- IAF ने 300 महिलाओं के साथ मिलकर PAK को चटाई थी धूल, जानें पूरा वाक्या
- How Vijay Karnik’s heroics led to India’s victory in 1971 Indo-Pak war
- रिलीज से पहले ही हो गई लीक, मेकर्स को लगा झटका
- देशभक्ति फिल्मों से भरा होगा अगस्त का महीना, ‘शेरशाह’ और ‘भुज’ के अलावा रिलीज होगी ये सीरीज
- रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने Ajay Devgn की फिल्म भुज के देखे कुछ सीन्स, एक्टर की तारीफ में कही ये बात
FAQ
Q : Bhuj the pride of india फिल्म का डायरेक्ट कौन है?
A: Abhishek Dudahiya (अभिषेक दूदहीया ) Bhuj : The Pride of India के Director है
Q: भुज फिल्म किस पर आधारित है?
A: squadron leader vijay karnik के जीवन और उनके योगदान पर यह फिल्म आधारित है।
अगर आप यह पढ़ रहे हैं तो यहां तक आने के लिये धन्यवाद मुझे आशा है की आपको भुज the pride of india के असली हीरो विजय कार्णिक |Biography of vijay karnik in hindi की हिन्दी कहानी पसंद आई होगी ।
और रोमांचिक कहानियां है निचे पढ़े।
Sir very good information
Ayur Mart!
Thanks 👍